Sachin Tendulkar and Sourav Ganguly has most 150 plus runs partnerships in ODI| वनइंडिया हिंदी

2020-03-20 1

Sachin Tendulkar and Sourav Ganguly holds the world record for most 150 ODI runs in ODIs. Even today cricket is closed all over the world due to Corona virus, but this record of Sachin-Sourav is still unbreakable. However, behind this world record, another Indian duo is left behind by losing their hands and this record can be broken in a few matches.


सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 150 या इससे ज्यादा रन की साझेदारी करने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है। कोरोना वायरस की वजह से भले ही आज क्रिकेट पूरी दुनिया में बंद हो, लेकिन सचिन-सौरव का ये रिकॉर्ड अभी तक अटूट है। हालांकि, इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के पीछे एक और भारतीय जोड़ी हाथ धोकर पीछे पड़ी हुई है और कुछ ही मैचों में ये रिकॉर्ड टूट भी सकता है।

#SachinTendulkar #SouravGanuly #ViratKohli